Next Story
Newszop

Jokes: बंता :- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो ?संता (कुछ पल सोचकर कहा) :- मैं 6 केले खा सकता हूँ, बंता ने हँसते हुए जवाब दिया :- गलत जवाब दोस्त, पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

बंता :- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो ?
संता (कुछ पल सोचकर कहा) :- मैं 6 केले खा सकता हूँ।

बंता ने हँसते हुए जवाब दिया :- गलत जवाब दोस्त,

पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा ?

इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो।

संता घर पहूँचा और जाते ही बीवी से सवाल किया…
तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो ?

बीवी :- मैं 4 केले खा सकती हूँ।

संता (निराश स्वर में बोला) :- अगर 6 कहती तो एक मस्त का जोक्स सुनाता तुझे।

Joke 2:

संता ने बहुत कठोर तपस्या की..
प्रसन्न होकर भगवान बोले :– मांगो वत्स..क्या वर चाहिये ?
.
संता :– सिस्टम से चलिये प्रभु..

पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएँ आती है..

उनका क्या हुआ ?

image

Joke 3:

बैंक मैनेजर :- कैश खत्म हो गया है कल आना।
संता :- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये।

मैनेजर -: देखिये आप गुस्सा मत करिये, शांति से बात कीजिये।

संता :- ठीक है बुलाओ शांति को,आज उसी से बात करूँगा !

Joke 4:

संता (एयर होस्टेस से) :- आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है।
एयर होस्टेस ने ज़ोरदार थप्पड़ संता के मुँह पर मारा..

संता :- कमाल है, आदत भी वही है !

image

Joke 5:

बाबा जी :- विश्वास और अंधविश्वास में क्या फर्क है ?
संता :- जिसने दारू दी वह नमकीन भी देगा…

यह है विश्वास।

लेकिन…

जिसनें नमकीन दिया वह दारू भी देगा…

यह है अंधविश्वास।

Loving Newspoint? Download the app now